उप्र में मध्याह्न भोजन में मिला मेंढक, प्रधानाध्यापिका और रसोइये की सेवा समाप्त

Uncategorized

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को परोसे गए मध्याह्न भोजन में मेंढक का बच्चा (टेडपोल) पाया गया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बुधवार को दिलारी क्षेत्र के टिखुंती प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को परोसी गई ‘तहरी’ (पके चावल) में एक छात्रा को अपनी थाली में टेडपोल मरा पड़ा मिला।
tadpol
छात्रा ने तुरंत दूसरे बच्चों को भोजन खाने से मना किया और घटना की जानकारी देने घर की ओर भागी। गांव के लोग जब तक स्कूल पहुंचते स्कूल के प्रधानाध्यापक और मध्याह्न भोजन की व्यवस्था के लिए नियुक्त तीन रसोइये स्कूल को ताला लगाकर वहां से भाग चुके थे।

घटना की पड़ताल करने पहुंचे उप-प्रखंडीय मजिस्ट्रेट को ग्रामीणों ने भोजन में मरा पड़ा टेडपोल दिखाया। इसके बाद गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्य विकास अधिकारी को मामले की जांच के आदेश जारी किए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस बीच फरार प्रधानाध्यापक को बर्खास्त किया जा चुका है और तीनों रसोइयों की सेवा भी समाप्त कर दी गई है।

एक अधिकारी ने कहा, “हमने मामले पर सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि मध्याह्न भोजन योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

पिछले दिनों बिहार के एक स्कूल में मध्याह्न भोजन के तहत विषाक्त भोजन खाने से हुई 23 बच्चों की मौत के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने जिला मजिस्ट्रेटों और संभागीय आयुक्तों को व्यक्तिगत रूप से मध्याह्न भोजन योजना की निगरानी के आदेश दिए हैं और स्कूलों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है।