कलेक्ट्रेट परिसर में हवन कर सर्वोदय मण्डल ने शुरू किया अनशन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी से कई बार शिकायतें करने के बावजूद अभी तक समस्याओं का निराकरण न किये जाने से सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में हवन कर अनशन शुरू कर दिया है। अनशन कर रहे सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक समस्याओं को हल नहीं किया जायेगा तब तक अनशन जारी रहेगा।

बुधवार को प्रातः 8 बजे ही सर्वोदय मण्डल के मंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, अनिल कुमार सिंह, अनिल कुशवाह, सुनील उपाध्याय, अतुल शर्मा, बजरंग बहादुर सिंह, सुरजीत अवस्थी, हामिद हुसैन आदि कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हवन कर अनशन जारी किया।
अनशन कर रहे कार्यकर्ताओं की मांग है कि जिले में गैस समस्या का सर्वमान्य हल निकाला जाय, जनपद में विद्युत शवदाह गृह बनवाया जाये। जिससे जिससे गंगा प्रदूषण रोका जा सके और वनों के कटान पर रोक लग सके। जटवारा जदीद मोहल्ले के गन्दे नाले की दीवार बनाई जाये और रास्ते में रखे ट्रांसफार्मर को हटाया जाये। पटेल पार्क का सुन्दरीकरण किया जाये। पानी टंकियों के खुले पड़े ढक्कन लगवाये जायें, फतेहगढ़ में सभी गाड़ियों का ठहराव कराया जाये। शहर में खुलेआम होने वाला सट्टा बन्द कराया जाये। जिले में खराब पड़े हैन्डपम्प मरम्मत कराये जाये। गांधी आश्रम के कर्मचारियों के भविष्य निधि का रुपया दिलाया जाये। अवैध ढंग से आहरित फण्ड को दोषियों से रिकवरी किया जाये।

उपजिलाधिकारी ए के लाल की काली करतूतों की तत्काल जांच कर एफआईआर दर्ज करायी जाये। पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाये, पश्चिमी बंधा घटियाघाट पर विद्युतीकरण कराया जाये सहित 16 मांगें की गयी हैं।

इस मौके पर विद्यानंद आर्य, चन्द्रपाल वर्मा, यदुनंदनलाल गोस्वामी, रतीराम, देवकी नन्दन, राममुरारी शुक्ल, देवेन्द्र सिंह चौहान, गोपाल चौहान, मुन्ना लाल, राधेश्याम वर्मा, रामपाल, दिव्या आर्या, सुनील उपाध्याय, सुरेशचन्द्र, सुबोध अवस्थी, सोवरन सिंह, रमेशचन्द्र गुप्ता, उमेश तोमर, सुजीत अवस्थी, कन्हैयालाल, राममूरत, श्यामपाल, प्यारेलाल, द्वारिका प्रसाद आर्य, ओपी भदौरिया, गिरीशचन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।