कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन फेल, सवारियों में मची अफरा-तफरी

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : कानपुर से भिवानी तक जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन कमालगंज स्टेशन पर फेल हो जाने से सवारियों में भारी अफरा तफरी की स्थिति मच गयी। लगभग डेढ़ घंटे के विलम्ब के बाद फर्रुखाबाद स्टेशन से दूसरा इंजन आ सका। इसके बाद कमालगंज स्टेशन से कालिंदी एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया।

Trainअपने निर्धारित समय पर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से छूटी फर्रुखाबाद होती हुई भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस नियत समय पर कमालगंज स्टेशन पहुंची। कमालगंज स्टेशन पर अचानक ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इंजन फेल होने की सूचना मिलते ही सवारियों में अफरा तफरी की स्थिति मच गयी। कई सवारियां ट्रेन को लेकर काफी परेशान दिखायी दीं। आस पड़ोस के स्टेशनों तक पहुंचने वाली सवारियां रोडवेज इत्यादि से चली गयीं। वहीं लम्बी दूरी तय करने वाली सवारियों में पशो पेश की स्थिति रही। इंजन फेल हो जाने की सूचना ट्रेन चालक ने फर्रुखाबाद स्टेशन अधीक्षक को दी। लगभग डेढ़ घंटे के विलम्ब के बाद फर्रुखाबाद स्टेशन से दूसरा इंजन आ सका। इसके बाद कमालगंज स्टेशन से कालिंदी एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]