सीएम के संभावित दौरे के लिए लगाया गया फोर्स वापस

Uncategorized

FARRUKHABAD : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कायमगंज में आने की संभावना के चलते प्रशासन बीते कई दिनों से हैलीपैड और गलियां दुरुस्त कराने में लगा रहा। लेकिन रविवार को अचानक फोर्स को वापस बुला लिया गया। वहीं सूचना कार्यालय में सीएम का कोई लिखित कार्यक्रम न आने से प्रशासनिक अधिकारी सकते में रहे। हालांकि मुख्यमंत्री के आने और न आने के विषय में किसी भी अधिकारी ने स्पष्ट उत्तर नहीं दिया।halipad

कायमगंज में आयोजित होने वाले एक शादी समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को शिरकत करने की संभावना थी। जिसके चलते हैलीपैड बनाकर तैयार कर लिया गया था। अतिरिक्त पीएसी, पुलिस के जवान भी ड्यूटी पर तैनात करा दिये गये थे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सीएम के आगमन पर विशेष तैयारियां चल रहीं थीं। लेकिन अचानक फोर्स के वापस आने से मुख्यमंत्री के दौरे पर संशय का दौर शुरू हो गया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी। वल्कि एक दूसरे पर टालते रहे। वहीं सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने भी इस सम्बंध में कुछ कहने से इंकार कर दिया और कहा कि मुख्यमंत्री आ भी सकते हैं और नहीं भी। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी कार्यक्रम को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।