KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : कमालगंज में गुरुवार को हुए बबाल में प्रशासनिक अमले को पसीने से तरबतर कर दिया है। बबाल कर रहे लोगों के आक्रोष को देखते हुए पुलिस ने पहले ही बाजार बंदी करवा दी थी। बमुस्किल मामले को शांत किया जा सका था। शुक्रवार को प्रातः ही प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी कमालगंज पहुंचे और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सड़कों पर फ्लेगमार्च किया।
जिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर राकेश पटेल, तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर विजय बहादुर यादव सहित अन्य कई अधिकारी प्रातः से ही कमालगंज पहुंच गये। डीएम के नेतृत्व में कमालगंज के मुख्य मार्ग पर फ्लैगमार्च कर जनता में पुलिस का भय व्याप्त किया गया। फ्लेगमार्च के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक वापस मुख्यालय लौट गये, लेकिन अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी अभी भी कमालगंज में डेरा जमाये हुए हैं।
[bannergarden id=”8″]
ब्लाक कार्यालय सहित कई स्थानों पर पुलिस तैनात
कमालगंज कस्बे में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जगह जगह पुलिस तैनात कर दी गयी है। बीते दिन कमालगंज ब्लाक कार्यालय के सामने बोर्ड तोड़ने वाली जगह पर पीएसी बल के अलावा भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
[bannergarden id=”11″]