FARRUKHABAD : गणेश महोत्सव के अंतिम दिन गणेश चतुर्दशी पर घटियाघाट गंगा तट पर गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होने आये इंजीनियर सहित तीन युवक गंगा में स्नान करते समय बह गये थे. २४ घंटे की मसक्कत के बाद गोताखोरों ने तीन की बजाय चार शव बरामद किये. चौथा शव मिलने पर उसकी भी पहचान साथी श्रद्धालु के रूप में की गयी.
पड़ोसी जनपद मैनपुरी के कस्बा बेबर कोटा रोड निवासी कुछ लोग गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट तट पर बीते दिन आये थे। गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के बाद जब श्रद्धालु गंगा में स्नान करने लगे उसी दौरान दो सगे भाइयों नवल शर्मा व कौशल पुत्रगण प्रकाश के अलावा गोविंद पुत्र मुन्नालाल व अमित पुत्र ग्रीश निवासी कोटा रोड बेबर गंगा के पानी में डूबने लगे। बमुस्किल कौशल शर्मा को बचाया जा सका। लेकिन तीन का कहीं पता नहीं चला था।
[bannergarden id=”8″]
पुलिस व गोताखोरों की मदद से २४ घंटे के बाद गंगा से चार शवो को बरामद किया गया तो ग्रामीण सकते में आ गए. बरामद चौथे शव की जब पहचान की गए तो वह अनूप मिश्रा निवासी बेबर बताया गया. पुलिस ने चारो शवो का पांचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
[bannergarden id=”11″]