कोल्ड मालिकों की बिजली चोरी से किसानों की जेबों पर डाका: रजनी सरीन

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता डा0 रजनी सरीन ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसान की सैकड़ों समस्यायें हैं, जिनका निस्तारण नहीं हो पा रहा।DR. RAJANI SAREEN

लोहाई रोड स्थित अपने आवास पर बुलायी गयी पत्रकार वार्ता में डा0 रजनी सरीन ने कहा कि जनपद में कोल्ड स्टोरों में लाखों का बिल होने के कारण किसानों पर आलू भण्डारण के समय अधिक किराया देना पड़ता है। उन्होंने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। इसके अलावा किसानों को लेबर चार्ज, सुपरवीजन चार्ज, किसानों को भूमि का स्वामित्व मिलने की बात भी प्रमुखता से उठायी गयी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

श्रीमती सरीन ने भूमि विवादों का निबटारा फास्ट ट्रैक न्यायालय में किये जायें व खेती के लिए बजट का अलग से प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों की समस्याओं पर शीघ्र ही प्रयासरत होगी और उन्हें अधिकार दिलाने का अभियान शुरू किया जायेगा।

इस दौरान भाजपा नेता अशोक कटियार, डा0 हेमचन्द्र वर्मा, रामानंद कटियार आदि लोग मौजूद रहे।