पिटते-पिटते अब डॉलर को पीटने लगा है रुपया!

Uncategorized

2july2010moneyनई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले लगातार पीट रहा रुपया अब लगातार मजबूत होता जा रहा है। जो रुपया हर रोज पिट रहा था, अब डॉलर को पीटने लगा है। आज कारोबार की शुरुआत ही मजबूत रुपये से हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 90 पैसे की मजबूती के साथ खुला। आलम ये रहा कि रुपया चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 62.58 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली और पूंजी प्रवाह बढ़ने से फोरेक्स मार्केट में आज डॉलर की तुलना में रुपया 90 पैसे की मजबूती के साथ चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 62.58 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान रुपया दो पैसे के मामूली सुधार के साथ 63.48 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फोरेक्स बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर 90 पैसे के सुधार के साथ 62.58 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गई। रुपये में सुधार के साथ ही निर्यात के मोर्चे पर हालत में सुधार की उम्मीद है।

रुपये में मजबूती के साथ ही आज शेयर बाजार ने भी मजबूती दिखाई। सुबह 11:20 बजे, सेंसेक्स 196 अंक चढ़कर 19929 और निफ्टी 51 अंक चढ़कर 5901 के स्तर पर रहे। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.25-0.5 फीसदी मजबूत हैं।

बैंक निफ्टी 3 फीसदी उछला है। ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, पावर, ऑयल एंड गैस शेयर 2-1 फीसदी चढ़े हैं। रियल्टी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 0.6-0.4 फीसदी मजबूत हैं। आईटी, हेल्थकेयर, तकनीकी शेयर 1.75-1 फीसदी गिरे हैं। बैंक शेयरों में यस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया 6-1.25 फीसदी चढ़े हैं।