प्रधानाध्यापक व उसकी प्रेमिका पर पूर्व प्रधान की हत्या का मुकदमा दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : पुलिस को झूठी सूचना देकर अपनी पत्नी पूर्व प्रधान की हत्या के बाद दुर्घटना दिखाकर गुमराह करने में आखिर प्रधानाध्यापक फंस ही गये। पुलिMAMATA-PHOTO037 copyस ने पूर्व प्रधान के परिजनों के द्वारा की गयी शिकायत पर प्रधानाध्यापक व उसकी प्रेमिका पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस सम्बन्ध में जे एन आई ने पहले ही – आशिक मिजाज शिक्षक पति ने की थी पूर्व प्रधान की हत्या के नाम से खबर प्रकाशित की थी.

विदित है कि थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम कक्योली निवासी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सगर ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी पूर्व प्रधान ममता रानी की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी है। पुलिस ने पति की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया था। लेकिन पुलिस द्वारा कराये गये पोस्टमार्टम में स्थिति शीशे की तरह साफ होती नजर आ रही है। जहां एक तरफ ममता रानी के पिता फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्कापुल निवासी शिवसरन गौतम ने नबावगंज थाने में दी गयी तहरीर में कहा है कि उसके दामाद अनिल ने ही उसकी पुत्री ममता की हत्या की है। क्योंकि उसके सम्बंध एक अन्य अध्यापिका से हैं। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सगर वेग में तैनात है.

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पुलिस ने बीती रात दुर्घटना के मुकदमे को हत्या में तरमीम कर दिया है। जिसमें प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सगर व उनकी प्रेमिका नामजद हो गये हैं।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नबावगंज प्रदीप यादव ने बताया कि मुकदमा तरमीम करने के बाद मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत कार्यवाही की जायेगी।