हार्डवेयर की दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए एक तरफ पुलिस के आला अधिकारी एडी चोटी का जोर लगाये हुए हैं तो दूसरी तरफ थाना, चौकी chori1 chori2प्रभारियों का अपराधियों से अंकुश ही समाप्त हो गया है। जिससे आये दिन चोरी, लूट, हत्या जैसी बारदातें हो जाती हैं और पुलिस को कानों कान खबर नहीं लग पाती।

शनिवार की रात थाना शमसाबाद क्षेत्र के फैजबाग मैन रोड पर स्थित ईशु हार्डवेयर की दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे से नकब लगाकर सामान चोरी कर लिया। कुइयांखेड़ा निवासी दुकान मालिक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जब उन्होंने सुबह आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान में रखी नगदी, 10 समर सेट, सरकारी हैन्डपम्प व अन्य लाखों रुपये का सामान गायब था। घटना की सूचना रवीन्द्र ने थाना शमसाबाद पुलिस को दी। सूचना पर फैजबाग चौकी के एसआई रामजीवन सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने चोरी की घटना की जांच पड़ताल की।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

चोरी की घटना से आस पास के दुकानदारों में भी दहशत का माहौल हो गया। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस पूरी रात गश्त करती रही और मुख्य मार्ग पर चोरी हो गयी यह बात पुलिस पर भी सवालिया निशान लगा रही है।