अष्टमी पर्व पर देवी मंदिरों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवरात्र के अष्टमी पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने सिद्धपीठ मां शीतला देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। माता के मनमोहक शृंगार के दर्शन करने के लिए अलख सवेरे से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। पूरे दिन मंदिर परिसर में लांगुरिया गीत गाए जाते रहे। नाच गाकर मां को बधाइयां दी जाती रहीं। अनेक श्रद्धालुओं ने यहां आकर नेजा-झंडे भी चढ़ाए। नगर के अन्य देवी मंदिरों में भी पूरे दिन श्रद्धा का सैलाब उमड़ता रहा।
नवरात्र की अष्टमी पर्व पर प्रसिद्ध मां शीतला देवी मंदिर शक्ति पीठ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मां के दर्शन करने वालों में ग्रामीणों क्षेत्रों से आई महिलाओं और बच्चों की संख्या शहर के लोगों की अपेक्षा कई गुना ज्यादा रही। कई श्रद्धालु स्त्री-पुरुष नाचते-गाते हुए आए तो कई श्रद्धालुओं ने सुसज्जित नेता भी चढ़ाए। पूरे दिन यहां का वातावरण धार्मिक बना रहा।

मां शीतला देवी मंदिर का माहौल भक्तिरस में डूबा नजर आ रहा था। महिलाएं और बच्चे सभी मां के दर्शन के अभिलाषी दिख रहे थे। इस विशेष पर्व पर मां के दरबार का आकर्षक ढंग से शृंगार भी किया गया। मां शीतला देवी मंदिर के आसपास मेले सा माहौल रहा। दर्जनों प्रसाद की दुकानों पर मां की चुनरिया, झंड़ियां, पेड़ा, मिश्री, नारियल एवं अन्य पूजन सामग्री की जमकर खरीददारी की गई। मनोरंजन के लिए खेल, खिलौने, झूले आदि लगाए गए।