FARRUKHABAD : फर्रुखाबाद से रसीदपुर के लिए जा रही लोडर के सामने अचानक बच्चा आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरा तो मौके पर खड़ा सवित व उसके साथी घबराकर भागने लगे। जिससे वह लोडर की चपेट में आ गये।
वैसे तो पब्लिक ने लोडर के चालक संदीप पुत्र छोटेलाल गुप्ता हाल निवासी कुबेरपुर कुतलूपुर राजेपुर की मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी। लेकिन घटना के कुछ समय बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को बमुस्किल भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आयी। पुलिस हिरासत में बैठे लोडर चालक संदीप ने बताया कि यह लोडर कुतुलूपुर के कमलेश पुत्र रामबख्स की है। लोडर मालिक कमलेश की रिश्तेदारी रसीदपुर में है, जहां कोई महिला खत्म हो गयी थी। जिसकी शवयात्रा के लिए वह लोडर को ले जा रहा था।
संदीप ने बताया कि हथियापुर पहुंचते ही अचानक एक बच्चे ने सड़क पार की जिससे उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गयी। असंतुलित गाड़ी को देखकर सामने बैठे सवित, राहुल, अमन हड़बड़ाहट में भागे और लोडर की चपेट में आ गये। जिससे घटना हुई।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दो माह पूर्व ही खरीदा गया था लोडर
चालक संदीप के अनुसार कमलेश ने महज दो माह पूर्व ही लोडर संख्या यूपी 76 के 4126 को खरीदा था। जिस पर वह सिर्फ चालक का काम कर रहा है।