देखें किस कालेज में कितने बटेंगे लैपटाप

Uncategorized

FARRUKHABAD : वित्तविहीन महाविद्यालयों में लैपटाप वितरण हेतु 13 सितम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए प्रशासन जोर शोर से जुटा हुआ है। जनपद में 10147 लैपटाप वितरित करने के लिए महाविद्यालय बार सूची जारी कर दी गयी है। 13 सितम्बर को महाविद्यालय बार ही नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

laptopतहसील सदर क्षेत्र के पीडी महिला डिग्री कालेज में कुल 415 छात्रों को मंत्री शिव कुमार बेरिया के द्वारा लैपटाप वितरण कराया जायेगा। , जिसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी जगरूप शंखवार व जिला समाज कल्याण अधिकारी लबी मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
सिटी पब्लिक पीजी व महिला डिग्री कालेज में कुल 206 लैपटापों का वितरण मंत्री शिव कुमार बेरिया के द्वारा किया जाना है। नोडल अधिकारी एवं वितरण प्रभारी तहसीलदार न्यायिक सदर व जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा राजेश वर्मा को बनाया गया है।
इसी प्रकार मेजर एस डी मेडिकल कालेज बघार नाला में 52 छात्रों को मंत्री शिवकुमार बेरिया द्वारा लैपटाप वितरण किया जायेगा। जिसमें वितरण प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा एवं खण्ड विकास अधिकारी रामानंद मिश्रा को बनाया गया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बचे हुए महा विद्यालयों में अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा लैपटाप वितरण किया जायेगा। जिसमें पुत्तूलाल गोमती देवी डिग्री कालेज जहानगंज में 631, चौधरी गजराज सिंह डिग्री कालेज ताजपुर, कमालगंज में 520, सागर सिंह सोमवती डिग्री कालेज बहोरिकपुर में 554, मेजर एस डी सिंह पीजी कालेज मोहम्मदाबाद में 1692, मेजर एस डी सिंह महिला डिग्री कालेज मोहम्मदाबाद में 326, सैनिक कालिका सिंह डिग्री कालेज पंचम नगरिया व पुरुषोत्तम सिंह डिग्री कालेज राजेन्द्र नगर में 535, नारायण लक्ष्मण डिग्री कालेज गैसिंगपुर में 689, गौतमबुद्ध महिला डिग्री कालेज मतापुर में 431, स्वामी रामप्रकाश डिग्री कालेज तिराहा मुरहास में 372, डा0 ओमप्रकाश इंस्टीट्यूट गैसिंगपुर में 66, स्वामी आत्मदेव गोपालानंद ऊगरपुर मोहम्मदाबाद में 163, चौ0 बीआर डिग्री कालेज गढ़िया दरौरा में 284, एच एस डिग्री कालेज रजीपुर में 232, रविनाथ सिंह डिग्री कालेज मानिकपुर में 378, रामकृष्ण डिग्री कालेज रानूखेड़ा में 395 लैपटाप वितरित किये जायेंगे।

तहसील कायमगंज के बाबू सिंह डिग्री कालेज नबावगंज में 1455 लैपटाप, डा0 रामनरायन डिग्री कालेज कायमगंज व शकुंतला देवी महिला डिग्री कालेज कायमगंज में कुल 232, कृष्ण कुमारी राजेन्द्र सिंह कालेज मंझना, चुन्नी देवी मेमोरियल डिग्री कालेज शमसाबाद में 196 लैपटाप वितरित किये जायेंगे। तहसील अमृतपुर क्षेत्र के रघुराज सिंह डिग्री कालेज कुबेरपुर में 323 लैपटाप वितरित किये जायेंगे।