संख्या बल के आधार पर पिछड़े मुस्लिमों को मिले कोटा:अनीस मंसूरी

Uncategorized

FARRUKHABAD :  मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजबादी पार्टी के प्रदेश सचिव अनीस मंसूरी नें बीते दिन ऑल इण्डिया मंसूरी समाज के जिला कार्यालय का उद्घाटन पचपुखरा स्थित जिलाध्यक्ष पी मोहम्मद मंसूरी के आवास पर किया। जिला कार्यालय पर फर्रूखाबाद कन्नौज व एटा के समाज के लोगों की समस्यायें भी उन्होने सुनी। साथ ही उन्होने अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं के समाधान के लिये कहा।
anees mansooriराष्ट्रीय अध्यक्ष नें मंसूरी समाज के लोगों को सम्वोधित करते हुये कहा कि मुस्लिमों में अनुसूचित न होने के कारण पिछड़ों की तादात 85 प्रतिशत है जवकि अगड़े सिर्फ 15 प्रतिशत हैं। पिछड़ों में शिक्षा का विस्तार हो रहा है जिससे वे जागरूक हो रहे हैं। इसलिये उन्हें आरक्षण मिलना चाहिये। ताकि पिछड़े मुस्लिम भी तरक्की कर सकें। उन्होने कहा कि सपा मुखिया पिछड़ों के विकास के लिये संघर्ष कर रहे हैं ऐेसे में हमें उम्मीद है कि अल्पसंख्यकों के 20 प्रतिशत आरक्षण में पिछड़े मुस्लिमों के आरक्षण का कोटा संख्या बल के आधार पर तय होगा। जिससे पिछड़े मुस्लिमों का भी आर्थिक व सामाजिक विकास हो सके।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

उन्होने बताया कि शीघ्र ही लखनऊ में मुस्लिम पसमान्दा समाज व मंसूरी समाज का महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें पिछड़े मुस्लिम भारी संख्या में सम्मिलित होकर एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास करायेंगे। साथ ही फर्रूखाबाद में आगामी 15 नवम्वर को जिला सम्मेलन की तारीख निश्चित की। इस सम्मेलन में सरकार के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस अबसर पर आविद मंसूरी, पीर मोहम्मद, हबीद मंसूरी, नौशाद, अब्दुल हक, नवी शेर, इसरार, अली हसन, यूनुस दिलशाद, इंतखाव, मुवीन, इरफान मंसूरी सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।