भ्रष्टाचार मिटाकर कानून व्यवस्था को पटरी पर ला सकती है बसपा : नरेन्द्र कुशवाह

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : बसपा की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक के दौरान कानपुर जोनल कोआर्डिनेटर नरेन्द्र कुशवाह ने कहा कि बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ता अभी से प्रदेश की साठ लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चलें। बसपा की सरकार ही देश से भ्रष्टाचार मिटाकर कानून व्यवस्था को पटरी पर ला सकती है।

BSPउनका कहना था कि आज प्रदेश और देश की जनता बसपा की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। कोआर्डिनेटर ने बसपा सुप्रीमों की तारीफ के कसीदे पढते हुए कार्यकर्ताओं को चुनावी फिजा तैयार करने के गुर बताये। उनका कहना था कि बसपा की सरकार ही देश से भ्रष्टाचार मिटाकर कानून व्यवस्था को पटरी पर ला सकती है। अब हम सभी कार्यकर्ताओं का यह फर्ज है कि पूरी मेहनत के साथ दिये गये लक्ष्य के अनुसार सीटे जीतकर बहनजी की झोली में डाल दें।

[bannergarden id=”8″]

इस अवसर पर पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेन्द्र राजपूत,जिलाउपाध्यक्ष शकील मंसूरी व राजकुमार गौतम,आसिफ मंसूरी अतिरिक्त अनुराग जाटव,महताब सिंह मोर्य,कौशल शाक्य,रमेन्द्र सहित सैकडो बसपाजन बैठक में मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]