यूपी में 43 आईपीएस अफसरों का सेवाकाल में 40 से अधिक बार ट्रांसफर

Uncategorized

police transferउत्तर प्रदेश में 43 ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं जो अपने सेवाकाल में 40 से अधिक बार स्थानांतरित किये गए हैं. इनमे 2 डीजी- विनोद कुमार सिंह (43 बार) और अरुण कुमार गुप्ता (45 बार), 14 एडीजी, 13 आईजी, 10 डीआईजी तथा 4 एसपी शामिल हैं. ये तथ्य आरटीआई कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने 01 अप्रैल 2013 की गृह विभाग की सूचनाओं के आधार पर प्रस्तुत किये.
[bannergarden id=”8″]
इन अभिलेखों के आधार पर वर्तमान में यूपी में अधिकतम बार स्थानांतरित होने वाले आईपीएस अधिकारी का रिकॉर्ड 1983 बैच के कन्हैया लाल मीणा का है जिनका अब तक 59 बार स्थानांतरण हुआ है. इसके बाद कमाल सक्सेना (48 बार) और विजय सिंह (47 बार) आते हैं. इन सूचनाओं के अनुसार सबसे कम बार डीजी रैंक के राजीव कपूर (मात्र सात बार) और एडीजी रैंक के एम के सिन्हा (9 बार) के स्थानांतरण हुए मगर इसका कारण शायद यह रहा कि वे अपनी सेवा के शुरू में ही केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे. कम बार स्थानांतरण होने वाले अन्य अधिकारियों में भगवान स्वरुप श्रीवास्तव (13), तनूजा श्रीवास्तव (15) और भानु भास्कर (15) शामिल हैं.
[bannergarden id=”11″]
इस तरह बार-बार स्थानांतरण से यूपी के 14 डीजी के सेवाकाल में स्थानांतरण की औसत संख्या 36.4 आती है. एक आईपीएस अधिकारी लगभग 32 साल की सेवा के बाद डीजी बनता है. इस प्रकार इन डीजी रैंक के अफसरों का साल में एक से अधिक बार स्थानांतरण हुआ. इसी प्रकार से यूपी के एडीजी स्तर के अधिकारियों का औसतन 35.9 बार स्थानांतरण हुआ. आईजी स्तर के अधिकारी औसतन 31.8 बार और डीआईजी स्तर के अधिकारी औसतन 29.7 बार स्थानांतरित हुए. सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रकाश सिंह मामले में पुलिस अधिकारियों हेतु दो साल की न्यूनतम तैनाती की अवधि के निर्देश दिये गए थे. इसकी तुलना में यह यह उत्तर प्रदेश की जमीनी सच्चाई है