FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी से लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव जनसभा में सदर विधायक विजय सिंह (उस्ताद) की शिरकत की बात प्रमुखता से लोकसभा प्रत्याशी रामेश्वर यादव के पुत्र डा0 सुबोध यादव ने कही। उन्होंने कहा कि सपा की इस महारैली में सभी पार्टी प्रत्याशी अपनी अपनी भूमिका पूरी ईमानदारी से निभायेंगे।
मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज के चेयरमैन जितेन्द्र यादव ने बघार स्थित कालेज के कार्यालय में बुलायी पत्रकार वार्ता में पहुंचे प्रत्याशी पुत्र डा0 सुबोध यादव ने मंत्री शिवपाल सिंह की सभा को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि डा0 जितेन्द्र यादव के पार्टी में आने से पार्टी को एक नई मजबूती मिली है।
एक प्रश्न के जबाव में उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर वर्तमान समय में फर्रुखाबाद के सांसद व भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने तो विकास के नाम पर एक हैन्डपम्प भी किसी को नहीं दिया। सपा शीघ्र ही जनपद में 25 जनेश्वर मिश्र ग्राम घोषित करने जा रही है। जिनमें विकास की गंगा बहायी जायेगी। चुनाव के विषय में उन्होंने कहा कि चुनाव निर्धारित समय पर होगा। वहीं पूछे जाने पर डा0 सुबोध ने प्रमुखता से बताया कि शिवपाल सिंह यादव की सभा में सदर विधायक विजय सिंह भी पहुंचेंगे। उन्हें इस बावत सूचित कराया गया है। वहीं सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को भी सूचना है। जो पदाधिकारी या सपा नेता शिवपाल सिंह यादव के कार्यक्रम में नहीं पहुंचेगा उस पर आला कमान द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य लोकसभा चुनाव को हर हाल में फतह करने का है। डा0 जितेन्द्र यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी से उनका बहुत पुराना रिश्ता है। बीच में वह भ्रमित होकर जनक्रांति पार्टी में चले गये थे लेकिन अब वह पुनः पुराने घर में पहुंचकर अपने आपमें गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी को सम्मान देना उनकी प्राथमिकता होगी। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह गौर, राकेश यादव, शशी भूषण, प्रदीप यादव टीटू, धु्रव आदि भी मौजूद रहे