लोक निर्माण मंत्री के स्वागत में लालायित फर्रुखाबाद की जर्जर सड़कें

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव पूर्व निहित कार्यक्रम के अनुसार सरकारी विभागों का निरीक्षण भी करेंगे। वह किस मार्ग से किधर पहुंचेंगे यह सोचकर प्रशासनिक अमले का बदन गीला हो रहा है। वहीं लोकनिर्माण विभाग प्रमुखता से अपनी दबी हुई कमी उजागर न हो पाये इस चक्कर में जगह जगह पैबंद लगाता फिर रहा है। वैसे फर्रुखाबाद की मुख्य सड़कों की क्या स्थिति है वह आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं।

roadसमाजवादी पार्टी की सरकार बने तकरीबन दो वर्ष होने के हैं। एक तरफ पार्टी के विधायक व मंत्री अपनी अपनी साख बचाने के लिए सिर्फ एक बहाना हमेशा बता देता है कि अभी सरकार नई नई बनी है। लेकिन दो वर्षों में पता नहीं कितने करोड़ रुपये कितनी योजनाओं में लगाये गये लेकिन जनपद को विकास के नाम पर शायद ही कुछ मिला हो। और अगर मिला होता तो वह दिखता। मुख्य रूप से सड़कों के माध्यम से।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

road1 road2 road3 road4 road5फर्रुखाबाद में घटियाघाट मार्ग, लाल दरबाजे से आईटीआई मार्ग, आईटीआई से देवरामपुर मार्ग, सेन्ट्रल जेल चौराहे से आईटीआई मार्ग, सेन्ट्रल जेल चौराहे से जिला जेल मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हैं। कुछ दूरी पर तो सड़क ठीक ठाक दिखायी पड़ती है लेकिन जहां पर गड्ढे हैं तो वह गड्ढे तालाबों से किसी भी मायने में कम नहीं।

बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी इतना भर जाता है कि आम आदमी अब गिरा कि तब गिरा की स्थिति में रहता है। लेकिन किसी भी सूरत में इस पर लोक निर्माण विभाग ने एक रुपया खर्च करने की जहमत नही उठायी। जब मामला नौकरी पर आ गया तो हुक्मरान टूटी सड़कों में पेंच वर्क करवाते फिर रहे हैं। फिलहाल फर्रुखाबाद के जर्जर मुख्य मार्ग अपने लोक निर्माण मंत्री के स्वागत के लिए लालायित हैं और उन्हें उम्मीद है कि मंत्री शायद उनकी जर्जर स्थिति पर एक नजर अवश्य डालेंगे……………….