FARRUKHABAD : बीते कुछ समय से चल रही बिजली कटौती के विरोध में पूर्व चेतावनी को संज्ञान में लेते हुए श्यामबिहारी मिश्रा गुट के पदाधिकारियों ने शहर में बाजार बंदी कराकर प्रदर्शन किया।
व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के नेतृत्व में बाजार बंद कराने निकले मिश्रा गुट के नेताओं ने बूरा वाली गली, नेहरू रोड, लोहाई रोड, रेलवे रोड, नितगंजा, चौक, घुमना आदि स्थानों पर पहुंचकर व्यापारियों की खुली दुकानें बंद करवा दीं और बिजली संकट के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हालांकि कुछ जगहों पर दुकानदार अपनी मनमानी करके प्रतिष्ठान खोले भी रहे लेकिन ज्यादातर जगहों पर बाजार बंदी का असर दिखायी पड़ा। शहर में बाजार बंद होने से भीड़भाड़ की भी मात्रा कम रही।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विदित है कि रात्रिकालीन बिजली कटौती होने से व्यापारियों ने बीते गुरुवार की शाम को घुमना से चौक तक मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया था। जिसमें कहा गया था कि बिजली कटौती से चोरी, लूट इत्यादि की घटनाओं में वृद्वि हो रही है। व्यापारी सशंकित है। जिससे उसे व्यापार करने में कठिनाई हो रही है। पूर्व निहित कार्यक्रम के अनुसार व्यापार मण्डल ने शुक्रवार को बाजार बंद कराया। इस दौरान मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बाबी, नगर अध्यक्ष इकलाख खान, वसीमुज्जमा खां के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता घूमघूम कर बाजार बंद करवाते रहे।