सर्राफा लूट काण्ड: व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया रोड जाम

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के रजीपुर के सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी से सरे शाम सशस्त्र बदमाशों ने बीते 28 अगस्त को 7 लाख के नगदी व जेबर लूट लिये थे। जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पायी। घटना का खुलासा न होने से आक्रोषित सर्राफा व्यापारियों ने सोमवार को बाजार बंदी कर रोड जाम किया। जिस पर पुलिस ने एक माह का समय लूट के खुलासे के लिए फिर मांग लिया।

विदित हो कि 28 अगस्त की शाम कमालगंज निवासी सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी अपनी सर्राफे की दुकान बंद कर रजीपुर से लौट रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने सोनू पर तमंचा तानकर उससे सात लाख की नगदी व जेबर लूट लिये थे और फरार हो गये थे। घटना के एक माह बाद भी पुलिस सिर्फ आश्वासन ही दे रही थी। जिसके बाद नाराज सर्राफा व्यापारियों ने सोमवार को कमालगंज और रजीपुर बाजार बंद कर दिया और रजीपुर चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कमालगंज ने व्यापारी नेताओं से एक माह का समय और मांगा है। खुलासा न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी।

सर्राफा व्यापारियों के अभी तक कई बार पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद भी सोनू तिवारी से की गयी लूट का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। कमालगंज के सर्राफा व्यापारी घटना के विरोध में कई बार बाजार बंदी कर चुके हैं। लेकिन  कमालगंज थानाध्यक्ष ने तो पहले ही व्यापारियों से कह दिया था कि बाजार बंदी से लूट का खुलासा नहीं हो जायेगा। लूट का खुलासा तो तभी होगा जब वह करेंगे।

एक सप्ताह पूर्व एसपी ने दिया था खुलासे का आश्वासन
बीते एक सप्ताह पूर्व 23 सितम्बर को व्यापार मण्डल के प्रांतीय मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बाबी कमालगंज के सर्राफा व्यापारियों के साथ पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी से मिले थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने व्यापारियों को सिर्फ आश्वासन देकर ही टरका दिया था। कहा था कि लूट के खुलासे का कोई समय नहीं दिया जा सकता। जांच चल रही है। इसके बाद पुलिस की निष्क्रियता से खिन्न होकर व्यापारियों ने सोमवार को बाजार बंद कर रोड जाम किया। जिसके बाद कमालगंज थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने व्यापारियों को एक महीने के भीतर खुलासा करने का आश्वासन दिया है।