गोली मारने के आरोपियों की गिरफ्तारी को महिला का अनशन जारी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान गढ़ी गंगा नगर कालोनी निवासी श्रवण कुमार की पत्नी रेखा चौहान को २९ जुलाई की रात में कुछ दबंग लोगों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे रेखा बुरी तरह घायल हो गयी थी। लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी पोलिस आरोपियो को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर  रेखा चौहान अनशन पर बैठ गई. रेखा के समर्थन में गुलाबी गैग की जिलाध्यक्ष अंजली यादव भी अनशन में शामिल हो गई. गुरुवार को भी महिला का अनशन जारी रहा. लेकिन अभी कोई भी अधिकारी पूछने नहीं पंहुचा.

[bannergarden id=”11″]

रेखा चौहान के अनुसार वह पिछले 13 सालों से शेराखार निवासी सुग्रीव सिंह के गंगा नगर स्थित मकान में किराये पर रह रही थी। पांच साल पूर्व सुग्रीव सिंह ने रेखा चौहान को मकान तीन लाख रुपये में बेच दिया। लेकिन उसका बैनामा तहसील में करवाने से कतराते रहे। जिस पर रेखा ने काफी हुज्जत करने के बाद सुग्रीव सिंह से कहा कि या तो बैनामा करें नही तो उनका तीन लाख रुपया वापस कर दें। सुग्रीव ने रेखा से कह दिया कि उसने कभी पैसे दिये ही नहीं, वह उसका मकान खाली करें। इसी बीच सुग्रीव सिंह ने सोनू, मोनू पुत्रगण विजय मिश्रा के हाथ मकान बेच दिया। जिस पर दोनो रेखा चौहान से मकान खाली करने का दबाव बनाने लगे। लेकिन पहले से ही तीन लाख रुपये दे चुकी रेखा मकान खाली करने के लिए तैयार नहीं हुई। रेखा का आरोप है कि बीते दिन सोनू ने फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तीन दिन में खत्म कर देंगे। २९ जुलाई की  रात घटना को अंजाम देने के लिए सोनू, मोनू, दीपू ठाकुर, सुग्रीव सिंह आदि हमलावर रेखा चौहानन के पड़ोसी शिवकांत मिश्रा की छत से उसी घर में उतर आये और घर पर सो रही रेखा को ललकार कर सोनू मिश्रा ने गोली मार दी।

[bannergarden id=”8″]

शोर शराबा सुनकर रेखा चौहान की पालतू कुतिया आरोपियों पर झपटी तो गुस्साये आरोपी मोनू ने कुतिया पर भी ताबड़तोड़ गोली चला दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी।  मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और घायल रेखा का लोहिया अस्पाल में मेडिकल परीक्षण करा के साथ-साथ उपरचार हेतु भर्ती कराया था।

महिला रेखा चौहान की तहरीर पर आरोपियों सोनू, मोनू, दीपू ठाकुर, सुग्रीव सिंह के खिलाफ अपराध संख्या 473/13 धारा 307, 429, 147, 148, 149 के तहत मुकदमा  पंजीकृत किया गया था. कादरीगेट चैकी इंचार्ज को विवेचना दी गयी थी। जिसके बाद अभियुक्तों ने थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के दरोगा आर के सिंह को दे दी गयी लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी।अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर  रेखा चौहान अनशन पर बैठ गई. रेखा के समर्थन में गुलाबी गैग की जिलाध्यक्ष अंजली यादव भी अनशन में शामिल हो गई. रात में भी अनशन जारी रहा लेकिन किसी अधिकारी ने अभी तक सुधि नहीं ली.

इस दौरान श्रवण कुमार, आदित्य सिंह, अर्पित सिंह, पंकज सिंह, आधार सिंह, अजय वीर सिंह, श्यामबाबू सिंह, अंकित अवस्थी, अंकिता तिवारी, लता, रवीना आदि मौजूद रहे।