वित्तविहीन शिक्षकों ने की जीविकोपार्जन मानदेय दिलाने की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपा। वित्तविहीन शिक्षकों ने मांग की कि उन्हें जीविकोपार्जन भर को मानदेय दिया जाये।

शिक्षकों ने कहा कि समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणापत्र के पेज संख्या 4 की शिक्षा सम्बंधी घोषणा के अनुसार प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षक जो माध्यमिक शिक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक की भागीदारी कर रहा है। शिक्षक रोजी पाकर रोटी को मोहताज हैं तथा चुनाव पूर्व पार्टी के घोषणापत्र में अपनी मांग देखकर उत्साहित होकर पार्टी का समर्थन किया था तथा जीविकोपार्जन भर के मासिक मानदेय मिलने की आश लगाये बैठा है, परन्तु अभी तक प्रकरण पर संतोषजनक कार्यवाही न पाकर हतोत्साहित होने लगे हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

vittviheen teacherशिक्षकों ने मांग की कि इण्टर तक गैर सरकारी अनुदान के पढ़ाने वाले शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को जीविकोपार्जन हेतु मासिक मानदेय प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाये। मानक पर खरे उतरने वाले जूनियर हाईस्कूलों/मदरसों को अनुदान सूची पर लेने के क्रम में पूर्व से अनुदान सूची से वंचित उच्चीकृत जूनियर हाईस्कूलों को सर्वोच्च न्यायालय में पारित आदेश के अनुसार अनुदान सूनी निर्गत की जाये।

इस दौरान प्रधानाचार्य सोमेश गंगवार, सुबोध कुमार, नाहर सिंह, बादशाह सिंह, फिरोज मोहम्मद, दरबारी सिंह, राजेन्द्र पाल, डा0 रामकृष्ण राजपूत, जितेन्द्र सिंह, रवेन्द्र सिंह, विजय सिंह, डा0 राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।