FARRUKHABAD : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी से कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
भाजयुमो ने कहा कि पांच वर्षों से लगातार यूपीए सरकार द्वारा महंगाई बढ़ायी जा रही है। जिससे जनता त्रस्त है। जनता के मध्य महंगाई राक्षस की तरह विनाशलीला कर रही है। चाहे किसान हो, चाहें मजदूर हो, नौकरी, पेशे वाले भी महंगाई की मार से नहीं बच पा रहे हैं। लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतें, महंगी होती सब्जियां, बढ़ती गैस की कीमतें प्रमुख समस्यायें बनी हुई हैं, जोकि महंगाई का ज्वलंत उदाहरण हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजीत महाजन, राघवेन्द्र राजपूत, महेन्द्र सिंह राजपूत, डा0 धर्मेन्द्र राजपूत, शैलेन्द्र राजपूत, सत्येन्द्र सिंह, गोपाल सिंह राठौर, सोनू ठाकुर, आदित्य मिश्रा, प्रमोद बाजपेयी, गिरजानंदन मिश्र, शिवम, विकास, नीलेश गंगवार, प्रियम भदौरिया आदि मौजूद रहे।