विद्युत व्यवस्था से परेशान अधिवक्ताओ ने सपा विधायक का पुतला फूंका

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) :विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार न होने से गुस्साये अधिवक्ताओ ने जोरदार नारों के साथ कायमगंज विधायक अजीत कठेरिया का पुतला फूंक दिया।

रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति न होकर मनमाने ढंग से बिजली आपूर्ति किये जाने से गुस्साये अधिवक्ताओ ने कायमगंज विधायक अजीत कठेरिया का पुतला फूंक दिया व जोरदार नारेबाजी की।  पिछले लम्बे समय से 14 घंटों से अधिक विद्युत आपूर्ति की जाती रही है। लेकिन अब दो तीन घंटे ही विद्युत दी जा रही है। उसमें भी बिजली आंख मिचौली से उपभोक्ता हैरान परेशान है। क्योंकि ट्रिपिंग से विद्युत उपभोक्ताओं के उपकरण खराब हो रहे हैं। जिससे उन्हें आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है। नगर की जर्जर विद्युत व्यवस्था को लेकर अधिवक्ताओं ने मंगलवार को विद्युत विभाग तथा सपा विधायक अजीत कठेरिया के विरूद्ध नारे लगाये और मुंसिफ न्यायालय के सामने उनके पुतले फूंके।

अरूण यादव, उपाध्यक्ष सुखवीर सिंह चौहान, सचिव, अनोज सक्सेना, मोहम्मद खुशहाल खां, नेत्रपाल सिंह, नरेन्द्र कुमार, दुर्विजय सिंह कठेरिया, राघव शुक्ला, वशीर खां, संतोष कुमार यादव, शिवराज सिंह राजपूत, सुधाकर गंगवार, कृष्ण गोपाल पाठक, अतेन्द्र पाल सिंह, सत्येन्द्र राठौर, अनूप दुबे, शैलेन्द्र शाक्य, उग्रसेन शाक्य, पुष्पेन्द्र मिश्रा, अवनीश गंगवार आदि अधिवक्तगण मौजूद रहे।