नई दिल्ली। गुजरात हाईकोर्ट ने आसाराम की अग्रिम जमानत अर्जी को आज खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने आसाराम की अर्जी को यह कह कर खारिज कर दिया कि आसाराम की अर्जी में दम नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा कि आसाराम कोर्ट का वक्त बर्बाद कर रहे हैं।
यौन शोषण के आरोपों से घिरे आसाराम को पुलिस की दी हुई मियाद आज खत्म हो रही थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए आसाराम ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आसाराम ने अग्रिम जमानत के लिए गुजरात हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी। लेकिन कोर्ट ने आसाराम को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आसाराम कोर्ट का समय बर्बाद कर रहे हैं। जिसके बाद आसाराम ने अग्रिम जमानत की अपना अर्जी वापस ले ली है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि आसाराम को आज पूछताछ के लिए जोधपुर पुलिस के सामने पेश होना है। अगर आज आसाराम पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। आसाराम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।