इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक यासीन भटकल नेपाल सीमा से गिरफ्तार

Uncategorized

bhatkalनई दिल्ली/ पटना: आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक और प्रमुख तथा भारत के ‘मोस्ट वॉन्टेड’ आतंकवादियों में से एक यासीन भटकल को भारत-नेपाल सीमा के सुनौली बॉर्डर पर नेपाल पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। सुनौली बॉर्डर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
भटकल की तलाश 2010 के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए धमाकों, पुणे जर्मन बेकरी ब्लास्ट के अलावा कई अन्य मामलों में थी। जर्मन बेकरी में हुए धमाके में 17 लोग मारे गए थे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वैसे, खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इंडियन मुजाहिदीन दरअसल, पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा पोषित और समर्थित संगठन है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि बंगलौर तथा हैदराबाद समेत कई शहरों में पिछले कुछ सालों में हुए आतंकवादी हमलों के पीछे इंडियन मुजाहिदीन का ही हाथ रहा है। 12 राज्यों की पुलिस को भटकल की तलाश थी। कहा जा रहा है कि वह पिछले दिनों बिहार के दरभंगा जिले के एक गांव में भी रहा था।
कर्नाटक के मूल निवासी 30-वर्षीय यासीन भटकल ने वर्ष 2008 में अपने भाई रियाज़ समेत दो लोगों के साथ मिलकर इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना की थी। उसका असली नाम मोहम्मद अहमद सिद्दीबापा है। जर्मन बेकरी ब्लास्ट के अलावा यासीन भटकल एक क्रिकेट मैच के दौरान बंगलौर में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए विस्फोट के मामले में भी मुख्य अभियुक्त है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को यासीन भटकल की गिरफ्तारी की खबर दी है।