उच्च प्राइमरी में शिक्षक भर्ती का संशोधित शासनादेश जारी: गणित में स्नातक भी बनेंगे शिक्षक

Uncategorized

लखनऊ: शासन ने जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान व गणित के 29334 पदों की भर्ती में पेंच बने शासनादेश की विसंगति दूर कर दी हैं। अब गणित से स्नातक भी आवेदन के पात्र होंगे। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। 28 अगस्त को विज्ञापन निकालने और 29 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की तैयारी है।

28 को निकलेगा विज्ञापन
29 से ऑनलाइन आवेदन

teacherबेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29334 पदों पर गणित व विज्ञान शिक्षकों की सीधी भर्ती होनी है। इसके आवेदन के लिए पिछले दिनों जो शासनादेश हुआ उसमें बीएससी के साथ विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी या बीएड होने का प्रावधान था। इस बीच पता चला कि जो छात्र गणित से स्नातक हैं वह इसमें पात्र नहीं माने जा रहे हैं। इसके बाद संशोधित शासनादेश करने का फैसला हुआ। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने नया शासनादेश जारी कर दिया है। नए आदेश के अनुसार अब स्नातक गणित वाले भी पात्र होंगे। इस विसंगति के दूर होने के बाद 27 या 28 अगस्त में विज्ञापन निकालने और 29 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तैयारी है।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]