फ़ूड सिक्यूरिटी बिल पास, सोनिया की तबियत बिगड़ी, एम्स में इलाज

Uncategorized

sonia shailjaजेएनआई डेस्क: फ़ूड सिक्यूरिटी बिल संसद में पास हो गया| बिल पर चर्चा के दौरान ही सोनिया ने भाषण दिया था| देर शाम संसद में सोनिया की तबियत बिगड़ गयी| सोनिया को राहुल और कुमारी शैलजा संसद से लेकर बाहर आई और एम्स में इलाज के लिए ले गए| टीवी समाचारों के अनुसार एम्स में सोनिया की तबियत अब ठीक है| सोनिया को आज हाई फीवर था जिसके कारण वे कमजोरी महसूस कर रही थी| डॉक्टर लगातार उनका इलाज कर रही है| डाक्टरों के मुताबिक उनकी जांचे हो रही है| एम्स कड़ी सुरक्षा में कर दिया गया है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]