खुलासा : बदचलन पत्नी के इशारे पर प्रेमी ने की थी शमीम की हत्या

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते दिनों थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई दरबाजे के निकट रेलवे क्रासिंग के पास रिक्शा चालक शमीम की हत्या कर दी गयी थी। जांच में जुटी पुलिस ने घटना के सम्बंध में मृतक शमीम की पत्नी के प्रेमी को पुलिस ने जांच के दौरान दोषी पाया है। जिसे पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
[bannergarden id=”8″]
shameemआखिर दारू की बजह से शमीम की मौत मुख्य कारण बनी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस हिरासत में बैठे शमीम के कातिल खटकपुरा सिद्दीकी निवासी अनीश पुत्र मोहम्मद शरीफ ने पुलिस को बताया कि उसका शमीम की पत्नी शहाना उर्फ पप्पी से अवैध सम्बंध था। काफी समय पहले उसकी आंखें पप्पी से चार हो गयी थीं। क्योंकि पप्पी के मायके तकिया नशरतशाह में उसके घर के सामने एक जरदोजी का कारखाना है। जहां अनीश कारीगरी करने आया करता था। शहाना उर्फ पप्पी की आखें वहीं से चार हो गयीं। जिसको देखते हुए दोनो में प्रेम सम्बंध चल रहे थे। जीवन की लम्बी पारी खेलने के लिए शहाना शमीम को पसंद नहीं करती थी। यह बात उसने पहले भी घटना के समय कबूली थी।
[bannergarden id=”11″]
प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए और उसके साथ जीवन बिताने के सपने देख रहे अनीश ने शहाना के इशारे पर शमीम को 10 अगस्त की रात दारू पिलाकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी और बेखौफ होकर मोहल्ले में ही रह रहा था। जांच में जुटी पुलिस ने अहम सुराग जुटाकर अनीश को शमीम का हत्यारा करार दिया है।
शक के घेरे में घटना के समय से चल रहे फिरोजाबाद निवासी चूड़ी विक्रेता लल्ला व शमीम की पत्नी को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह ने जेएनआई को बताया कि पकड़े गये आरोपी अनीश पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा।