FARRUKHABAD : ब्रह्मदत्त स्टेडियम में बीते दिन से शुरू हुई चार दिवसीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में इलाहाबाद खिलाडि़यों का जलवा कायम बना हुआ है। शुक्रवार को भी इलाहाबाद के खिलाडि़यों ने प्रथम स्थान पाकर झांसी के खिलाड़ी को करारी मात दे दी।
[bannergarden id=”8″]
जूनियर वर्ग की बाक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुबह की पाली में 60 किलो ग्राम बजन वर्ग में अनुज शुक्ला इलाहाबाद ने विभान्स मिश्रा झांसी को हराया। वाराणसी के विपिन मिश्रा ने मुरादाबाद के शिवम चैधरी को हराकर करारी मात दे दी। गोरखपुर के सत्यनरायन ने झांसी के अमर निगम को, आगरा के अक्षय सिंह ने सहारनपुर निवासी अभिषेक को हराकर अपना जलवा कायम किया। लखनऊ के खिलाड़ी अभिमन्यु ने मेरठ निवासी अमित चैधरी को करारा छटका दिया।
[bannergarden id=”11″]
64 किलो भार वर्ग में मेरठ के ओमप्रकाश ने वाराणसी के सौरभ चैधरी को मात दी। झांसी के सोनू कुमार ने कानपुर के अविनाश पाल को हराया। 59 किलो भार वर्ग में इलाहाबाद के गौरव ने मुरादाबाद के समीर अहमद को हरा दिया। 75 किलो भार वर्ग में कानपुर के आशिफ को इलाहाबाद के रामबाबू ने हराकर करारी मात दी। प्रतियोगिता में 14 मण्डल व 4 क्लबों के खिलाडि़यों ने भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा व कला का जौहर दिखाया।