FARRUKHABAD : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में फर्रुखाबाद सहित विभिन्न निकायों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में फर्रुखाबाद नगर पालिका में पेयजल व जल भराव की समस्या से निजात दिलाने को 52 लाख 85 हजार रुपये स्वीकृत किये गये।
[bannergarden id=”8″]
नगर पालिका फर्रुखाबाद में जलापूर्ति व्यवस्था के अन्तर्गत पेयजल क्लोरीनेशन हेतु 30 नग डोजर क्रय हेतु नौ लाख, जलभराव की समस्या हेतु वाटर डिस्चार्जिंग मशीन व वाटर लिफ्टिंग पम्प क्रय हेतु दो लाख पचास हजार, जनरेटर व कैनोपी हेतु तीन लाख साठ हजार, पांच छोटे ट्रैक्टर खरीदने के लिए 17 लाख 50 हजार, पांच हाइड्रोलिक ट्रालियों हेतु छः लाख पचीस हजार, दो सौ हाथ गाड़ी खरीद हेतु 14 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई।
शमसाबाद नगर पंचायत के अन्तर्गत 56 लाख 62 हजार के प्रस्तावों में नाला-नाली के निर्माण पर धन व्यय होगा और इसी धनराशि से नगर पंचायत कार्यालय हेतु कम्प्यूटर क्रय होगा।
[bannergarden id=”11″]
कमालगंज नगर पंचायत के अन्तर्गत 41 लाख 25 हजार के बजट से तीन नलकूपों का निर्माण व 40 केवीए जनरेटर की खरीद। सीवेज सक्शन मशीन क्रय, अम्बेडकरनगर में नाला निर्माण व बीस सोलर लाइट लगेंगी।
नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में 51 लाख 80 हजार की धनराशि से मोहल्लों में पाइप लाइन बिछेगी। ब्लीचिंग पाउडर खरीद होगी तथा कूड़ेदान खरीदे जायेंगे एवं एक ट्रैक्टर क्रय होगा। बैठक में विभिन्न निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।