बाढ: बहुत देर की मेहरबान आते-आते

Uncategorized

Flood9फर्रुखाबादः जनपद में बाढ़ कोई पहली बार नहीं आयी। यह कोई अचानक घटना भी नहीं है। यह तो हर साल आती है। जिला प्रशासन के पास तो यह भी रिकार्ड है कि गंगा के गेज के हर सेंटीमीटर पर कितने गांव बाढ़ से प्रभावित हो जायेंगे। विगत लगभग एक माह से जनपद के दर्जनों गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं। प्रशासन की उपेक्षा के चलते त्राहि-त्राहि मची है। परंतु जनपद के माननीयों का हाल देखिये कि करोड़ों की सांसद-विधायक निधि मिलने के बावजूद नावें खरीदने के लिये धेला तक देने को तैयार नहीं है। ले-दे कर अब सांसद सलमान खुर्शीद के कुछ करीबी आज नावों के भाव पूछते नजर आये। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की त्रासदी को दखकर लौटते समय हमारी नजर भी उधर चली गयी। हमने पूछा कि क्या माजरा है। तो पता चला कि सांसद जी की पूर्व विधायक पत्नी लुइस खुर्शीद ने रेट मंगाये है। शीघ्र ही सांसद जी के द्वारा इन नावों का वितरण किया जाना है।