1100 शिक्षा मित्र अब बनेगे सहायक अध्यापक

Uncategorized

tet 7फर्रुखाबाद : 31 जुलाई 2014 को जिले के 514 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया गया था। अब 1100 और शिक्षा मित्रों के सहायक अध्यापक बनने का रास्ता साफ हो गया है।

शिक्षा मित्रों को शीघ्र ही सहायक अध्यापक बनाने संबंधी शासन की नीति से ही सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने मात्र दस दिन के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया।शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के द्वारा दो वर्षीय विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रथम चरण में प्रशिक्षण पूरा करने वाले 514 शिक्षा मित्र इस समय सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। द्वितीय चरण के 1131 शिक्षा मित्रों की विशिष्ट बीटीसी के अंतिम व चतुर्थ सेमेस्टर की लिखित परीक्षा 2 दिसंबर को समाप्त हुई थी।

रजलामई डायट में 11 से 17 दिसंबर तक क्रियात्मक मूल्यांकन (प्रयोगात्मक परीक्षा) हुआ। मूल्यांकन के अंक पहुंचने के दस दिनों के अंतराल में अंतिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी आ गया। अगले माह द्वितीय चरण के शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिए जाने की तैयारी है। [adrotate group=”1″]