शादी के लिए मचल रही है राखी सावंत

Uncategorized

स्वयंवर रचाने के बाद भी शादी का लड्डू राखी को नहीं मिल पाया, इसका उन्हें मलाल चाहे न हो, पर शादी की जल्दी जरूर है। तभी तो वो भगवान से भी प्रार्थना कर रही हैं कि हे भगवान! जल्दी से मेरी शादी करवा दे। उनका कहना है कि अभी तक जिनके साथ रिश्ते बने, वो अच्छे नहीं लगे, तो उन्हें छोड़ दिया। अब उन्हें अपने लिए मिस्टर राइट की तलाश है। इमेजिंग टीवी चैनल पर शुरू होने वाले टीवी शो ‘राखी का इंसाफ….Ó को लेकर विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उदयपुर के पत्रकारों से रूबरू हुई एक्ट्रेस राखी सावंत ने कहा कि वो अभी दिलों को जोडऩे वाले इस शो में बिजी है।

टीवी चैनल पर 16 अक्टूबर को शुरू होने वाले शो के बारे में राखी ने बताया कि उनके शो से कई बिछड़ों के दिल मिलेंगे। अभी तक उनके शो के 13 एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है और एक—एक एपीसोड के लिए वो 16—16 घंटे काम कर रही है। इस शो के लिए वो कई शहरों में जाकर केसेज के सबूत जुटा रही है। उनका कहना है कि शो के माध्यम से उन्होंने सालों से दूरियों में जी रहे कई लोगों का इंसाफ कर उन्हें मिलाया है।