वन्यजीव के अंगों का तस्कर गिरफ्तार

Uncategorized

मुरादाबाद:: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने वन्य जीवों के अंगों की तस्करी में लिप्त गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह नेपाल में सक्रिय है।

जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार देर रात महीप सिंह नाम के युवक को बाहरसिंगा के आठ सींगों के साथ गिरफ्तार किया। वह इन सींगों को मुरादाबाद के अपने किसी ग्राहक को बेचने आया था।

मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक बी. पी. जोगदंड ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी आधिकारिक जानकारी दी। जोगदंड ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने महीप को धर दबोचा। वह उत्तराखण्ड के चंपावत जिले का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह नेपाल के एक गिरोह के लिए पिछले कई साल से काम कर रहा है। उसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में ग्राहकों को वन्य जीवों के अंगों की आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।