नई दिल्ली: एक के बाद एक आ रहे सर्वे भले एनडीए को डेढ़ सौ के आसपास सीटें दे रहे हों, नरेंद्र मोदी की अगुवाई से उत्साहित बीजेपी ने अकेले 272 सीटें जीतने का टारगेट तय कर लिया है। इसके लिए बीजेपी मुस्लिम वोटों पर भी नजर टिका रही है। चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘अगर गुजरात में 25 फीसदी मुस्लिम वोटर हमें वोट दे सकते हैं तो देश के दूसरे हिस्सों में क्यों नहीं कर सकते?’
रविवार को यहां हुई राष्ट्रीय चुनाव अभियान समिति की पहली बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें भरोसा है पार्टी इस बार अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी। बैठक में लालकृष्ण आडवाणी सहित तमाम अहम नेता मौजूद थे, लेकिन बैठक की अध्यक्षता चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी ने की। मोदी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर 272 सीटों का मकसद हासिल करना है तो देश के मतदाताओं के हर तबके को साथ लेने की कोशिश करनी होगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोट बीजेपी को नहीं मिलते या नहीं मिलेंगे यह मानने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जब गुजरात में 25 फीसदी मुस्लिम वोटर हमें वोट दे सकते हैं तो दूसरे राज्यों में क्यों नहीं दे सकते?’
आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हुई इस बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री मौजूद थे। बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार बैठक के अपने उद्घाटन भाषण में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 272 सीट लाएगी। उन्होंने कहा,’हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि आगामी चुनाव में बीजेपी अपने बूते मिशन 272 प्लस को पाएगी।’
जावड़ेकर के अनुसार बैठक में मोदी ने कहा कि इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए पार्टी को अपने जनाधार का विस्तार करना होगा। समाज के सभी तबकों को साथ लेना और उसे अपने से जोड़ना होगा। उनके अनुसार मोदी ने कहा, ‘जनाधार का विस्तार करना ही मुख्य मुद्दा है। विभिन्न तबकों तक सटीकता से पहुंचें। इसके लिए गहराई से योजनाएं बनाएं।’ जावड़ेकर के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कहा कि आज आसमान छूती महंगाई, रसातल में गिरती जा रही रुपये की कीमत, बढ़ता भ्रष्टाचार और ध्वस्त होती अर्थव्यवस्था सब कांग्रेस और अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री की गलत नीतियों का परिणाम है।
मोदी ने बैठक में कहा कि देश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना चाहती है और पार्टी को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए समाज के सभी तबकों को साथ जोड़ने तथा अपने जनाधार का विस्तार करने में जुट जाना चाहिए। मोदी ने कहा, ‘देश का पूरा माहौल कांग्रेस के खिलाफ बना हुआ है। देश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना चाहती है। उसे बीजेपी ही विकल्प के रूप में नजर आ रही है।’
उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा बेहाल है तो सीमा की सुरक्षा भी खतरे में है। पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों में 18 बार नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर चुका है, लेकिन कांग्रेस सरकार उसे दो टूक जवाब देने की स्थिति में नहीं है। बैठक में राजनाथ ने मांग की जब तक पाकिस्तान फिर से यह आश्वासन नहीं दे कि वह अपनी भूमि का इस्तेमाल भारत के विरूद्ध आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं होने देगा उस समय तक उससे बातचीत न की जाए। जावडेकर ने बताया कि बैठक में मोदी के नेतृत्व वाली कैंपेन कमिटी के तहत चुनाव की तैयारियों के लिए गठित 20 अन्य समितियों में से तीन ने अपनी तैयारी रिपोर्ट भी पेश की।