फिर एसपी आफिस पहुंचे किन्नर, पुलिस ने टरकाया

Uncategorized

kinnarFARRUKHABAD :  बीते दिन ही जिस तरह से किन्नरों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर जिस तरह का नंगा नाच किया था वह किसी से छिपा नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे किन्नरों को समझा बुझाकर वापस कर दिया था। वहीं वादी पक्ष के किन्नर शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। किन्नरों को देख पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गये और उन्होंने बाहर से ही उन्हें समझा बुझाकर टरका दिया।

विदित है कि 27 फरवरी को गंगानगर निवासी शीतल पुत्र राकेश मिश्रा ने कोतवाली फर्रुखाबाद में तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसे कुछ किन्नर जबरन अपने जैसा बनाना चाहते हैं। शिकायत के बाद जब शीतल अपने साथी मुस्कान और काजल के साथ अपने घर पर थी। तभी कटीली, सुनीता, आशीष के अलावा अन्य लोगों ने आकर मारपीट के साथ फायरिंग भी की थी। जिसके बाद पुलिस ने तीन किन्नरों सुनीता, मुजम्मिल व कटीली सहित 6 पर मुकदमा पंजीकृत किया था।

[bannergarden id=”8″]

एफआईआर से क्षुब्ध दूसरे पक्ष के किन्नरों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एफआईआर वापस करने की मांग की। जिसको लेकर किन्नरों कार्यालय के बाहर जमकर नंगनाच कर अश्लीलता फैलाई थी। जिसके जबाब में पीड़ित शीतल पुत्र राकेश, मुस्कान पुत्र हरिमोहन, काजल पुत्र बाबूराम पुलिस अधीक्षक कार्यालय आरोपियों पर कार्यवाही कराने को लेकर पहुंचे। किन्नरों को कार्यालय में घुसते देख पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गये। उन्होंने अधिकारियों से मिले बगैर ही किन्नरों को वापस लौटा दिया।