भुगतान के विवाद में अस्पताल के गार्ड ने चलायीं गोलियां, भगदड़

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित एक अस्पताल में मरीज के बिल भुगतान को लेकर भिड़े तीमारदार व सुरक्षागार्ड में काफी कहासुनी होने के बाद गुस्साये सुरक्षागार्ड ने तीमारदारों पर सरे बाजार गोली चला दी। जिससे कई बाल-बाल बच गये। आरोप है कि तीमारदारों ने भी अपने तमंचों से फायर करने का प्रयास किया। एक फायर अस्पताल के गेट के पास भी लग गया।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]
ssi harischandraप्रयागनरायन अस्पताल में बीते 11 अगस्त को पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर की भरिया भेंटाजंगल निवासी प्रभाशंकर की पत्नी रीना को बच्चेदानी में समस्या को लेकर भर्ती कराया गया था। 7 दिन बाद उसका आपरेशन हो जाने पर डाक्टर ने उसकी छुट्टी कर दी। कुल मिलाकर 21 हजार रुपये बिल बना। जिसमें से 7 हजार रुपये चिकित्सक ने मरीज के साथ वालों के कहने पर वापस कर दिये। बाकी भुगतान जमा कराया। बिल जमा करने को लेकर मरीज के साथ आये तीमारदारों में कुछ कहासुनी हो गयी। इसको लेकर मरीज रीना के परिजन चले गये। अस्पताल कर्मचारियों का आरोप है कि कुछ देर बाद दो कारों पर सवार होकर अज्ञात युवक आये और उन्होंने गाली गलौज करना शुरू कर दिया।
[bannergarden id=”18″][bannergarden id=”8″]
मौके पर अलीगंज निवासी गार्ड राजवीर मौजूद था। गार्ड से जमकर विवाद हुआ। इस दौरान गुस्साये गार्ड राजवीर ने चार फायर सड़क पर झोंक दिये। जिससे मौके पर मौजूद कई लोग बाल बाल बच गये। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि दूसरी तरफ के लोग भी अवैध असलहों से लैश थे। उनमें से एक ने फायर किया। वह फायर अस्पताल के मुख्य द्वार के पास लग गया। मौके से दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गये। पुलिस ने घटना स्थल पर खड़ी एक कार को कब्जे में ले लिया। कार को ले जा रहे चूड़ी वाली गली निवासी एक युवक को भी हिरासत में लिया है। युवक ने बताया कि वह शानू नाम के एक दोस्त के कहने पर कार लेने आया था। उसका इस घटना से कोई सम्बंध नहीं है।
सूचना मिलने पर शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र, आवास विकास चैकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और चिकित्सक से गार्डों के हथियार व उनके लाइसेंस देने को कहा। पुलिस ने इस सम्बंध में गार्डों को ढूंढने का भी प्रयास किया। लेकिन गार्ड मौका देखकर फरार हो गये।
इस सम्बंध में अस्पताल के चिकित्सक डा0 अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीज रीना के परिजनों ने अभद्रता की थी और वह मारपीट पर आमादा थे। मजबूरन गार्ड को फायर करना पड़ा। अगर इसमें कानून का उल्लंघन हुआ है तो वह गार्ड के खिलाफ कार्यवाही करवायेंगे।
शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल की जा रही है। मौके से गार्ड फरार हो गये हैं। उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।