तोपखाना अब सलमान के साथ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कांग्रेस की बड़ती लोकप्रियता के कारण केंद्रीय राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ लोग तेजी से जुड़ने लगे हैं. समाजसेवी संघटन तोपखाना यूथ विग्रेड के अध्यक्ष मलखान सिंह राठौर तोपखाना आज कांग्रेस में सामिल हो गए.

नगर के एक होटल में आयोजित समारोह में तोपखाना के पदाधिकारियों ने श्री खुर्शीद का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. मलखान सिंह ने स्वयं सहित कर्नल सरनाम सिंह सहित १०१ साथियों के कांग्रेस में सामिल होने की घोषणा की. मलखान सिंह ने सलमान को ज्ञापन भेंटकर मांग की कि छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को फतेहगढ़ स्टेशन पर रुकवाया जाए. पूर्व सैनिकों को वर्ष में दो वार रेलवे के मुफ्त में यात्रा के दो पास दिलाये जाएँ ताकि वह धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकें. तोपखाना खासकर ठाकुरों के साथ जुड़ने से सलमान खुर्शीद गदगद हो गए.

श्री खुर्शीद ने तोपखाना के साथ जीवन भर साथ निभाने का वायदा करते हुए बताया कि मैंने प्रधान मंत्री से मांग की है कि देश के सभी जिला मुख्यालयों पर एक भव्य भवन का निर्माण कराया जाए, जिसमे पूर्व सैनिक ठहर सकें. श्री खुर्शीद ने वायदा किया कि जिले में एक बड़ा बिजली घर व् आलू चिप्स की फैक्टरी लगेगी कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहे.