ग्रामीण बैंक मैनेजर द्वारा शिक्षक के खाते से फर्जी हस्ताक्षर से पौने दो लाख निकालने का आरोप

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र कमालगंज में स्थित आर्यावर्त बैंक के मैनेजर पर रिटायर्ड शिक्षक के खाते से फर्जी हस्ताक्षरों से बाउचर भरकर एक लाख 80 हजार रुपये निकाल लिये जाने का आरोप लगाया गया है। रिटायर्ड शिक्षक द्वारा आरोप लगाया गया है कि मैनेजर ने उसके द्वारा पैसे निकालने के लिए दी गयी पासबुक में एक ही बार में चार इन्ट्री जब कर दीं तो उसे खाते की जानकारी हुई।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]

baucharकमालगंज क्षेत्र के कुन्डपुरा में तैनात रहे शिक्षक रघुवीर सिंह का जून 2013 में रिटायरमेंट हो गया। रघुवीर सिंह के कमालगंज स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा के खाते में 5 लाख रुपये फन्ड के आये थे। रघुवीर का कहना है कि इन रुपयों में 40 हजार रुपये वह 1 अगस्त को व 40 हजार रुपये 5 अगस्त को निकाल लाया। इसके बाद बैंक नहीं गये। शुक्रवार को ज बवह रुपये निकालने के लिए बैंक गये तो उन्होंने 35 हजार रुपये का बाउचर भरकर मैनेजर को पासबुक के साथ दिया। जिस पर बैंक मैनेजर ने पासबुक जमा कर ली और कहा कि नेट काम नहीं कर रहा, थोड़ी देर बाद आइयेगा। जिसके बाद बैंक मैनेजर ने पासबुक पर 7 तारीख में 30 हजार रुपये, 10 तारीख में 50 हजार रुपये व 12 तारीख में एक लाख रुपये निकालने की इन्ट्री कर दी। जब शिक्षक ने अपनी पासबुक देखी तो वह आग बबूला हो गया और हंगामा करने लगा।

[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]

शिक्षक ने कहा कि आपने पैसा नहीं निकालने पर भी कैसे इन्ट्री कर दी। बैंक मैनेजर ने कहा कि बबाल न करें वह लिखित में शिकायत दें जांच की जायेगी। शिक्षक ने आरोप लगाया कि मैनेजर ने फर्जी हस्ताक्षर से बाउचर भरकर उसके 180 हजार रुपये निकाल लिये। लेकिन बैंक मैनेजर ने मास्टर की नहीं सुनी तो उन्होंने फोन कर कुछ अध्यापकों को बैंक बुला लिया। दबाव के बाद बैंक मैनेजर एवी रस्तोगी ने जांच का आश्वासन दिया।
जिसके बाद शिक्षक कमालगंज थाने गये और बैंक मैनेजर द्वारा खाते से 1 लाख 80 हजार गायब कर देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी। कमालगंज एसओ महपत गौर ने एसआई मुलायम सिंह को जांच सौंपी है। फिलहाल बैंक में हेराफेरी की घटना की सूचना पर मुख्य आफिस से कुछ अधिकारियों ने भी कमालगंज बैंक शाखा पहुंचकर जांच पड़ताल की।