FARRUKHABAD : आवास विकास वार्ड नम्बर 17 में अतिक्रमण से लगातार मुख्य मार्ग भी सकरे होते जा रहे हैं। लोहिया अस्पताल के इर्द गिर्द ट्रांसपोर्ट, होटल व खोका दुकानदारों की संख्या बढ़ गयी है। जिससे मुख्य मार्ग से निकलने वाले वाहन चालकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खोका इत्यादि रखने से बंद नालियां कीचड़ से बजबजा रही हैं जिससे आवास विकास क्षेत्र में गंदगी व जलभराव भी हो रहा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
आवास विकास क्षेत्र वार्ड 17 के सभासद राकेश कुमार गंगवार ने दो दर्जन नागरिकों के साथ पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अतिक्रमण करके रखे गये खोखा दुकानदारों को हटवाने तथा नगर पालिका से नाली साफ कराये जाने की मांग की गयी। सभासद द्वारा स्वयं कहा गया कि आवास विकास क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर लिये जाने से नागरिकों को जल भराव व गंदगी से जूझना पड़ रहा है। जिससे शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाकर नागरिकों को निजात दिलायी जाये।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]