बाढ़ से घिरे दो दर्जन स्कूलों में 15 अगस्त को नहीं फहर सका तिरंगा

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे दर्जनों गांव में 15 अगस्त को भी चाहते हुए भी खुशियां मनाने का कोई चांस दिखायी नहीं दिया। गंगा की तलहटी में बसे गांवों में स्थित प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में तिरंगा नहीं फहर सका।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
badhराजेपुर क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर में तो लगभग 15 दिन पूर्व ही छात्रों व शिक्षकों का आना जाना बंद हो चुका है। ऐसे ही राजेपुर क्षेत्र के ही लगभग दो दर्जन स्कूल हैं जिनमें शिक्षण कार्य तो बंद था ही लेकिन 15 अगस्त को तिरंगा झण्डा भी नहीं फहराया जा सका। राजेपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौटिया, अमैयापुर, कोला सोता आदि विद्यालयों में तिरंगा नहीं फहराया गया। वहीं शमसाबाद, कायमगंज, कंपिल क्षेत्र के भी दर्जनों स्कूलों में तिरंगा नहीं फहर सका।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]