लेखक पर NSA लगवाने पर अड़े आजम समर्थक

Uncategorized

kawal bhartiलखनऊ: यूपी सरकार के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले दलित चिंतक कंवल भारती को मिल रहे भारी समर्थन से समाजवादी पार्टी बौखला गई है। कंवल भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामपुर में कंवल भारती पर एनएसए लगाने की मांग करते हुए बवाल किया। उनका ताजा आरोप है कि कंवल भारती ने खुदा का अपमान किया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
रामपुर से ही आजम खां विधायक हैं। कई महकमों के कैबिनेट मंत्री आजम खां पर आरोप है कि वे अपने खिलाफ उठी किसी आवाज को बर्दाश्त नहीं कर पाते इसीलिए जब कंवल भारती ने फेसबुक पर दुर्गाशक्ति के निलंबन के मामले में सरकार की तीखी आलोचना की और रामपुर में आजम खां की कार्यशैली पर सवाल उठाया तो उन्हें गिरफ्तार करा दिय गया। लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।
कंवल भारती को तुरंत जमानत मिलने से बौखलाये आजम खां समर्थक अब उन पर एनएसए लगवाना चाहते हैं। आजम खां के पीआरओ फसाहत अली खान ने कहा कि ये जो प्रशासनिक अफसर हैं, उन्होंने अगर रासुका नहीं लगाई, सख्त धाराएं नहीं लगाईं तो हम सीधे पुलिस का घेराव करेंगे।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]
फसाहत अली ने ही कंवल भारती के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। दरअसल, इस बौखलाहट की असल वजह कंवल भारती की 2 अगस्त को फेसबुक पर की गई एक और टिप्पणी है जिसमें उन्होंने कहा था कि रामपुर में आजम खां ने पुराने मदरसे पर बुलडोजर चलवा दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि दुर्गा शक्ति नागपाल को दीवार गिरवाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। बौखलाये फसाहत अली का दावा है कि उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था कि आजम खां समझते हैं कि उन्हें खुदा भी नहीं रोक सकता, लिहाजा ये ईशनिंदा का मामला है।
बहरहाल, पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच के बाद ही अब कोई कदम उठाएगी। उधर, आजम विरोधी और रामपुर की सांसद जयाप्रदा ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। जया प्रदा ने कहा कि क्या अखिलेश जी बताएंगे कि दुर्गा नागपाल ने दीवार गिरी दी तो इतना बवाल है, रामपुर में तमाम जगहों पर बुलडोजर चलवाए जा रहे हैं तो क्या करेंगे।
वैसे, यूपी सरकार ने किसी खनन माफिया पर अब तक रासुका नहीं लगाया है। ऐसे में समाजवादी पार्टी की लेखक पर रासुका लगाने की मांग चौंकाती है। सवाल ये है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को समाजवाद के विचार और इतिहास से कोई लेना-देना बचा भी है, या नहीं।