रामदेव के समर्थन में समाजसेवियों ने जुलूस निकाल ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्वामी रामदेव द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ किये जा रहे आंदोलन के समर्थन में जनपद के समाजसेवी संगठनों एवं पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान से जुड़े लोगों ने रविवार को सुबह जुलूस निकालकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के आवास पर पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को सौंपा।

समाजसेवियों ने मांग की है कि स्वामी रामदेव द्वारा की जा रहीं सभी मांगें जनहित में हैं जिन्हें तत्काल लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि सख्त जनलोकपाल बिल इसी मानसून सत्र में लाया जाये, विदेशों में जमा काला धन वापस लाया जाये एवं उसे राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित किया जाये। सीबीआई को स्वायत्त संस्था बनाया जाये। सीईसी, सीएजी एवं सीवीसी की चयन समितियों में विपक्ष के विश्वास को स्थानीय रूप में हासिल कर समितियां बनायी जायें। अपराधिक कृत्यों में लिप्त जन प्रतिनिधियों के विरुद्व जांच समिति गठित की जाये। पूरे राष्ट्र में ब्लाक- तहसील स्तर तक सिटीजन चार्टर लागू किया जाये।

सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि सभी मांगें नहीं मानी गयीं तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और तब तक आंदोलनरत रहेंगे जब तक कि मांगें स्वीकार नहीं होती हैं। मांग करने वालों में गोपालबाबू पुरवार, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, मनमोहन गोस्वामी, देवकीनंदन, बजरंग बहादुर, करतार सिंह, मुन्नालाल राजपूत, राकेश कुमार द्विवेदी, गौरव बाथम, नेत्रपाल सिंह, सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।