सपा जिला उपाध्यक्ष के ट्रक ड्राइवर को बदमाशों ने जमकर पीटा, फायरिंग

Uncategorized

FARRUKHABAD : क्षेत्र में अंधेरा होते ही बदमाशों के खौफ से दरबाजे बंद हो जाते हैं। कोतवाली फतेहगढ़ में बीती रात राजन नगला में अंधेरा होते ही बदमाशों ने एक घर पर धाबा बोल दिया। वहीं सपा उपाध्यक्ष दृगपाल सिंह बाबी के ट्रक ड्राइवर को याकूतगंज रोड पर बदमाशों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मौका पाकर चालक व परिचालक ट्रक छोड़कर भाग गये। सूचना होने पर पुलिस ने ट्रक को उनके आवास तक पहुंचाया।
[bannergarden id=”8″]
बीते दिन जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी पार्टी में जिला उपाध्यक्ष दृगपाल सिंह बाबी के कास्तकार कोल्ड स्टोरेज में रोजा अफ्तार का आयोजन हुआ था। जिसमें याकूतगंज क्षेत्र से रोजेदारों को बुलाया गया था। रोजा अफ्तार होने के बाद ट्रक द्वारा रोजेदारों को याकूतगंज छुड़वाया गया था। ट्रक चालक याकूतगंज से सेन्ट्रल जेल मार्ग पर वापस राजन नगला गांव आ रहे थे। तभी याकूतगंज और राजन नगला गांव के बीच में बदमाशों ने एक ट्रक को रोक लिया और उसके चालक व परिचालक को लूट के इरादे से जमकर पीटा। उनके पास मौजूद नगदी भी छीन ली। जैसे तैसे बदमाशों से जान छुड़ाकर ट्रक के चालक व परिचालक सपा उपाध्यक्ष बाबी के पास पहुंचे तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर सपा नेता को सौंप दिया।
[bannergarden id=”11″]
बाबी के राइस मिल के निकट घर में घुसे बदमाश
मजे की बात देखिये, जिस जगह पर रात तकरीबन 9 से 10 बजे के बीच में पूरे जिले का प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। सायरन व हूटर की आवाजें देर रात तक गूंजती रहीं। क्योंकि बाबी का कास्तकार कोल्ड स्टोरेज में रोजा अफ्तार पार्टी थी। कोल्ड से चंद कदमों की दूरी पर स्थित दृगपाल बाबी की राइस मिल है। जहां रात तकरीबन 10 बजे आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र बदमाश पहुंचे और उनके राइस मिल के पड़ोस में रह रहे राजेश यादव के मकान पर धाबा बोल दिया। योजनाबद्ध तरीके से आये बदमाशों में से एक बदमाश किसी तरीके से घर में प्रवेश कर गया और मुख्य द्वार का दरबाजा खोल दिया। इतने में मामले की भनक गृहस्वामी को लगी तो जानकारी पूरे गांव में पहुंच गयी। गांव में बदमाश घुसने से ग्रामीणों ने आधा सैकड़ा से अधिक फायर किये और बदमाशों को ललकारा। मौका देखकर बदमाश फरार होने में कामयाब हो गये।
गुरुवार को पुनः निनौआ गांव में बदमाशों के खौफ से फायरिंग
फर्रुखाबाद: पुलिस का खौफ बदमाशों में भले ही न हो लेकिन बदमाशों का खौफ ग्रामीणों में इतना ज्यादा हो गया है कि वह चैन से सो नहीं पा रहे हैं। पुलिस गश्त के नाम पर सिर्फ हूटर बजाती हुई मुख्य मार्ग से निकल जाती है और बदमाश अपना काम आसानी से कर लेते हैं। बुधवार रात फतेहगढ़ कोतवाली के राजा नगला में बदमाशों का घर में धाबा होने पर जमकर फायरिंग हुई। पुुलिस ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया तो वहीं हौसला पाये बदमाशों ने गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ही निनौआ गांव सेन्ट्रल जेल के निकट धाबा बोल दिया। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गये। बचाव में कई राउंड फायरिंग भी हुई।
इस सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि दृगपाल बाबी के गांव राजा नगला में बदमाशों के होने की खबर पर गये थे लेकिन वहां कुछ नहीं था और न ही निनौआ में कोई बदमाश घुसे हैं। फिलहाल पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है।
[bannergarden id=”17″]
[bannergarden id=”18″]