तहसील दिवस में १६० शिकायती प्रार्थनापत्रो में मात्र ११ का ही निस्तारण

Uncategorized

जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में लगे तहसील दिवस में १६० शिकायती प्रार्थनापत्र आये। जिनमें से ११ का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
नगरपालिका के सभासदों आमिर खां एवं दीपक शुक्ला ने शिकायत की कि नगर पालिका द्वारा चार dmअगस्त को कुछ अखबारों में सड़क निर्माण हेतु निविदा सूचना प्रकाशित करवायी गई है। जिसमें 19 सड़कों एवं नालियों का निर्माण व मरम्मत कार्य हेतु टेन्डर मांगा गया है। जबकि यह सड़कें व नालियां पिछले अध्यक्ष द्वारा बनवायी जा चुकी हं। शिकायतकर्ताओं ने वीडियोग्राफी भी जिलाधिकारी को सौंपी। उनका आरोप था कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य हो चुका है,उन्हीं को दोबारा दिखाकर नगरपालिका परिषद की लम्बी धनराशि हड़पने की योजना बन रही है। जो निर्माण हो चुके हंै। उन्हीं निर्माण का साइड पर नाम बदलकर वहीं सड़कें व कार्य दिखाये गये हैं। उन्होंने इस मामले की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
[bannergarden id=”8″]
सिकन्दरपुर निवासी मुन्नालाल ने शिकायत की कि उसकी पुत्री रेनू की शादी ग्यारह वर्ष पूर्व मेरापुर के राजवीर के  साथ हुई थी। ससुरालीजन उसे लगातार प्रताडि़त करते आ रहे हैं। रेनू ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की। तहसील दिवस मेें रेलवे रोड निवासी अपने विद्यालय सम्बन्धी एक शिकायत को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष पेश हुए। जिलाधिकारी ने उनके प्रार्थनापत्र में तमाम गलतियां पायीं। तब उनसे पूछा कि इस विद्यालय में तुम क्या करते हो मल्लू ने कहा कि मैं इसका प्रबन्धक हूँ। जिलाधिकारी ने उनसे कुछ शब्द भी लिखाए। लेकिन वह अशुद्ध निकले। यह देख उन्होंने प्रबन्धक को सलाह दी कि तुम खेती या व्यापार ही करो। बच्चों का भविष्य खराब मत करो। यह सुन वह वहां से खिसक निकला। तहसीलदिवस में सीडीओ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव,भगवत प्रसाद पटेल बीएसए,डा०राकेश कुमार सीएमओ,आरके सिंह डीएफओ,उपजिलाधिकारी बीडीवर्मा,तहसीलदार रामजी,क्षेत्राधिकारी राजीव सिंह,कोतवाली प्रभारी मो०मुस्लिम खां आदि विभागों के अधिाकारी मौजूद रहे।
मंगलवार को तहसील दिवस के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें सार्वजनिक रास्तों को अवरूद्ध करने को लेकर हुई।
[bannergarden =”11″]
सार्वजनिक रास्तों को अवरूद्ध करने की हुई शिकायते
फरियादियो ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देते हुये शिकायत की है कि सार्वजनिक रास्तों को कुछ लोगों द्वारा रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया है।
मंगलवार को आयोजित तहसील सभागार में तहसील दिवस के दौरान सोनी दास पुत्र बाबा विशनूदास निवासी पृथ्वीदरवाजा कायमगंज ने जिलाधिकारी पवन कुमार को एक शिकायती पत्र देते हुये कहा कि आराजी गाटा संख्या 73 रकवा 0.040 हेक्टेयर स्थिति ग्राम गिर्द कायमगंज परगना कम्पिल तहसील कायमगंज जिला फर्रूखाबाद की भूमि है। जो अरसा दराज से रास्ता के रूप में सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। जिसको सार्वजनिक रास्ता के रूप में प्रयोग किया जाता है। जिसको आपसी साजिश करके खुशनवाज खां, मुकर्रम खां, अहमद नवाज खां व असलम खां तथा अहमद इलियास खां निवासी मुहल्ला जटवारा कायमगंज, परगना कम्पिल तहसील कायमगंज फर्रूखाबाद ने सार्वजनिक रास्ते पर गेट लगाकर उसको बंद कर दिया। जिससे सार्वजनिक मार्ग में आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। प्रार्थी द्वारा उपरोक्त लोगों से रास्ते का गेट हटाने के लिए कहा गया तो उपरोक्त लोग सार्वजनिक रास्ते पर लगे गेट को हटाने एवं खोलने के लिए तैयार नही हो रहे हैं। झगडा करने पर अमादा है। जिससे किसी भी समय शान्ति भंग का अंदेशा हैै तथा विवाद की स्थिति पैदा होने की संभावना है यह सार्वजनिक रास्ता रेलवे रोड जटवारा रोड पर निकलता है। उपरोक्त लोग झगडालू किस्म के व्यक्ति है जो गुण्डा गर्दी के बल पर रास्ता बंद किये हुये हैं। इन लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुये उक्त सार्वजनिक मार्ग को खुलवाया जाना आवश्यक है।
वहीं एक अन्य शिकायती पत्र में कहा गया है कि प्रार्थी राकेश पुत्र मनोहर लाल निवासी सहसैया मजरा मईरशीदपुर तहसील व थाना कायमगंज फर्रूखाबाद का निवासी है। प्रार्थी के खेत में पूर्व में चकरोड पडा है। उक्त नम्बर की आराजी में मेरा 1/4 हिस्सा है। जिसमें आराजी उक्त खेत मेंरे शरीक लोग रास्ता नहीं निकलने देे रहे हैं और चकरोड में प्रार्थी की हुई आराजी में भी हिस्सा नहीं दे रहे हैं। प्रार्थी का खेत बंजर पडा है और रास्ता न निकलने से फसल आदि भी नहीं हो पायेगी। प्रार्थी के इस भूमि के अलावा और कोई भूमि नहीं है। प्रार्थी भुखमरी की कगार पर आ जायेगा। इस नम्बर के उत्तर व पश्चिम आबादी के तमाम नम्बर है प्रार्थी की उससे रास्ता दिलायी जाये।
वहीं एक अन्य शिकायती पत्र में खसरा नम्बर 397 व 388 स्थित ग्राम नगला दमू तहसील कायमगंज को चकरोड आम रास्ता है। जिसमें से होकर गांव वालों का आना जाना है। गांव के चैहद्दी कास्तकारों ने चकमार्ग को जोतकर अपने अपने खेतों में मिला लिया है। जिससे ग्राम वासियों को निकलने में काफी परेशानी होती है। इसकी बाबा गरंप के लोगों ने चैहद्दी के कास्तकारों से कहा वह लोग वगैर पैमाइस के छोडने को तैयार नहीं है। पैमाइस हेतु क्षेत्रीय लेखपाल से कहा तो टाल मटोल कर देते हैं। मौके पर पैमाइस को भूचित्र के आधार पर करने को तैयार नहीं है। जिससे चकमार्ग की पैमाइस न होने के कारण चकमार्ग का सीमांकन नहीं हो पाता है। मौके पर भूचित्र के अनुसार पैमाइस करवाया जाना आवश्यक है। इससे पूर्व में 18.6.13 को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी तथा कई बार मौखिक भी कहा गया है। क्षेत्रीय लेखपाल व भूलेख निरीक्षक को निर्देशित कर खसरा नम्बर 388 व 398 चकमार्ग की पैमाइस भूचित्र के अनुसार कर मौके पर चकमार्ग का सीमांकन करवाने व दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करें।
वहीं एक अन्य प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि मुन्नालाल पुत्र लालराम निवासी ग्राम रूटौल थाना कायमगंज का रहने वाला है। प्रार्थी के घर तक आने की रास्ता को ग्राम के रामनरेश पुत्र मंुशीलाल रास्ता को बंद कर रहे हैं। इस रास्ता पर कूडा डाल रहे है और गड्ढे खोद रहे हैं। जिससे निकलने बैठने में काफी परेशानी उठानी पडती है। मना करने पर नहीं मानते हैं गाडी आदि नहीं निकालने देते हैं व लड़ाई झगडा को तैयार हो जाते है।