चोक नाले की सफाई को लेकर ग्रामीणों के समर्थन में उतरे मेजर

Uncategorized

FARRUKHABAD : गंदे नाले के पानी से कई गांवों की फसलें प्रभावित हैं। जलभराव से फसलें सड़ रही हैं। वर्षा से नाला साफ नहीं हुआ है। शिकायतें की गयीं मगर उनका असर नहीं। थक हारकर ग्रामीण अब कुछ अलग करने का मन बना चुके हैं। भाजपा नेता मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी उनके समर्थन में उतरे और उनकी समस्या को अधिकारियों से मिलकर निस्तारित कराने का आश्वासन दिया।mejor suneeldutt diwedi

मामला मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम रामपुर ढपरपुर का है। शहर की तरफ से जाने वाले गंदा नाला कीचड़ से बजबजा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात होनेे पर नाले का पानी खेतों में भर जाता है। पानी अत्यधिक प्रदूषित होने की बजह से फसलें प्रभावित हो जाती हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने नाला सफाई का मामला भाजपा नेता मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के संज्ञान में पहुंचाया तो मेजर ने ढपरपुर पहुंचकर गंदे नाले का अवलोकन किया।suneel dutt diwedi

मौके पर दर्जनों ग्रामीण एकत्रित थे। मेजर ने फोन पर किसी प्रशासनिक अधिकारी से बात भी की और उन्हें शिकायतीपत्र सौंपने को कहा। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अति शीघ्र उनकी समस्या निस्तारित कर दी जायेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में बिजली न आने की बात कही तो मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने ट्रांसफार्मर ठीक कराकर आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मेजर ने किया रामलीला का उदघाटन
suneel dutt diwedi1न्याय पंचायत रामपुर ढपरपुर में 1980 से आयोजित होने वाली रामलीला में मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी को मुख्य अतिथि बनाया गया। इस दौरान मेजर ने फीता काटकर रामलीला का उदघाटन किया। बैठक में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह जाति विरादरी की राजनीति में विश्वास नहीं रखते। वर्तमान में सपा सरकार किसानों का शोषण कर रही है। बिजली न आने से प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची है। उन्होंने इस बार केन्द्र में मोदी की लहर को देखते हुए कमल के फूल पर मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चाहे जो भी हो जीत भाजपा की ही होगी। ग्रामीणों ने कहा कि पहले पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी मैदान में रहा करते थे, वर्तमान में मेजर मैदान में हैं।