पुजारी को पीटकर मंदिर का सामान उड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized

FARRUKHABAD : सावन के पावन महीने में जहां सोमवार को हिन्दू भक्तों ने मान्यता के अनुसार शिव मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की व दूध, जल, धतूरा, बेर, केला इत्यादि चढ़ाकर अपनी मनौती मांगी। वहीं दूसरी तरफ भगवान शिव की चिंता किये बिना मंदिर में ही धावा बोल दिया। मंदिर के पुजारी के साथ जमकर मारपीट की और मंदिर से सामान लेकर चम्पत हो गया।
chor ajay[bannergarden id=”8″]
दिल्ली का रहने वाला युवक अजय पुत्र अशोक कुमार फतेहगढ़ के हाथीखाना निवासी अपने नाना के यहां कई दिनों से रह रहा है। गलत सोहत में पड़कर अजय कई तरह के नशों का आदी हो गया है, जिससे वह शराब, चरस, गांजा भांग की व्यवस्था के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है। बीती रात हाथीखाना में ही स्थित शिव मंदिर के मैन गेट का ताला तोड़कर अजय अंदर घुस गया और मंदिर के घंटे इत्यादि उतारने लगा। इसी बीच मंदिर के पुजारी राजेश व उनकी पत्नी सीमा जाग गये।
[bannergarden id=”11″]
पुजारी व उनकी पत्नी द्वारा अजय को टोकने पर अयज के साथ जमकर मारपीट हुई। मारपीट होने के बाद अजय ने मंदिर में रखे नंदी को फेंक दिया और थाली, लोटा आरती इत्यादि लेकर भाग गया। सुबह पूरा मामला खुलने पर लोगों ने अजय को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।