अंटू मिश्रा बने विधानसभा अमृतपुर के प्रभारी, 2017 पर निशाना

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते 5 सालों तक फर्रुखाबाद में विधायक की कुर्सी पर जमे रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्रा अंटू को बसपा आला कमान ने विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर का प्रभारी नियुक्त किया है। जिससे राजनीति के नये समीकरण लगने लगे हैं। बसपा 2014 के साथ-साथ 2017 पर भी निशाना लगाने का प्रयास कर रही है।
antu-mishra[bannergarden id=”8″]
बीते विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों की करारी हार के बाद आगामी लोकसभा चुनाव की स्थिति मजबूत करने के लिए बसपा ने नये पैंतरे से चाल चली। जिसमें पूर्व सदर विधायक अनंत कुमार मिश्रा अंटू को अमृतपुर का प्रभारी बनाया गया है। वर्तमान में प्रभारी व पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी महावीर राजपूत को उनके पद से हटा दिया गया है।
वहीं भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बसपा में शामिल हुए नागेन्द्र राठौर को प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। बाकी पदों पर वर्तमान पदाधिकारी ही रहेंगे।
[bannergarden id=”11″]