FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में छोटे लोहिया कहे जाने वाले जनेश्वर मिश्रा की जयंती के उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उनके जीवन पर बारीकी से प्रकाश डालकर कार्यकर्ताओं को उनके पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी गयी। पार्टी जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने कहा कि छोटे लोहिया की जन्मतिथि पर हम लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियो को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए और दुष्प्रचारों का जमकर विरोध करना चाहिए।
[bannergarden id=”8″]
जिला महासचिव उमेश यादव ने कहा कि हमें जनेश्वर मिश्रा के साहित्य को पढ़कर उससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। सदर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मंदीप यादव ने कहा कि हम सभी पार्टी का साहित्य निरंतर पढ़ें। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ विरोधी दलों के द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार को अत्यंत गलत ठहराया। इस अवसर पर राम जी बाजपेयी सभासद, ओमप्रकाश शर्मा, दीना शर्मा, आफताब मोहम्मद, राजीव कुमार, आशीष यादव, अवनीश बाजपेयी, निर्दोश शुक्ला, डा0 रामकृष्ण कुशवाह आदि लोग मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]